अदाणी पोर्ट्स का पहली तिमाही में मुनाफा 47% बढ़ा, आय 11.3% बढ़ी

अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 47% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 2115 करोड़ रुपये से बढ़कर 3113 करोड़ रुपये हो गया है।

 वहीं कंपनी की आय में 11.3% की वृद्धि देखी गई है। कंपनी की आय 6247 करोड़ रुपये से बढ़कर 6956 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी का कामकाजी मुनाफा 15.3% बढ़ा है। कामकाजी मुनाफा 3,827 करोड़ रुपये से बढ़कर 4416 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन 61.3% से बढ़कर 63.5% हो गया है। कंपनी का एडजस्टेड मुनाफा 2119 करोड़ रुपये से बढ़कर 2649 करोड़ हो गया है। अदाणी पोर्ट ने अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही आधार पर आय दर्ज किया है। यही नहीं कामकाजी मुनाफा भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा है। अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम 8% बढ़कर 109 एमएमटी रहा है। सालाना आधार पर कंटेनर में 18% की वृद्धि हुई है। साथ ही लिक्विड और गैस वॉल्यूम में भी 11% की बढ़ोतरी हुई है। अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.29% चढ़ कर 1590.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।

(शेयर मंथन, 1 अगस्त 2024)