हिन्दुस्तान जिंक में ओएफएस के जरिए वेदांता बेचेगी हिस्सा

हिन्दुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री के जरिए वेदांता की फंड जुटाने की योजना है। वेदांता हिन्दुस्तान जिंक में ओएफएस (OFS) के जरिए हिस्सा बेच रही है। कंपनी की पहले 2.6% हिस्सा बिक्री की योजना थी। कंपनी ने बाद में कंपनी ने हिस्सा बिक्री का साइज बढ़ाकर 3.17% करने का फैसला लिया है।

 ओएफएस का बेस साइज 1.22% है जबकि 1.95% अतिरिक्त हिस्सा ओवरसब्सक्रिप्शन होने पर इस्तेमाल करेगी। यह ओएफएस 16-19 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी की हिस्सा बिक्री के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। शेयरों की बिक्री 486 रुपये के भाव पर हो रही है। नॉन रिटेल निवेशकों के लिए 16 अगस्त को खुला था जबकि रिटेल निवेशकों के लिए ओएफएस 19 अगस्त को खुलेगा। आपको बता दें कि वेदांता की हिन्दुस्तान जिंक में 64.92% हिस्सेदारी है जबकि केंद्र सरकार की 29.54% है। पहले सरकार ही ओएफएस के जरिए हिन्दुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री की योजना बनी रही थी। वेदांता ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024 में रिकॉर्ड जिंक का उत्पादन किया था। शुक्रवार 2.11% चढ़ कर 429.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2024)