मार्च तक निफ्टी (Nifty) 6300 पर : राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)

वैश्विक  और घरेलू वजह से भारतीय शेयर बाजार में तेजी की दिशा नजर आ रही है।

मेरा मानना है कि निफ्टी (Nifty) जल्द ही 6000 के स्तर को पार कर लेगा और मार्च तक निफ्टी 6300 पर जा सकता है। आने वाले दिनों में बाजार में सुधार देखने को मिल सकता है। यह सुधार निफ्टी में 100-150 अंकों का हो सकता है। हालाँकि इन स्तरों पर खरीदारी का अच्छा मौका मिलेगा। बाजार के लिए एक अच्छी बात है कि एफआईआई की ओर से लगातार खरीदारी जारी है।
खबरों की वजह से रिटेल और एयरलाइंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी चाल नजर आ रही है। निवेश के लिहाज से टाटा मोटर्स और अडानी इंटरप्राइजेज ठीक लग रहा है। मेरी सलाह है कि छोटी अवधि के लिए शक्ति पंप्स, आईवीआरसीएल और आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट में खरीदारी करें। राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Rajesh Agarwal, Head Research, Eastern Financiers)
(शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2012)