निफ्टी (Nifty) को 6120 पर मजबूत सहारा : राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)

भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है। 
जब तक निफ्टी (Nifty) 6120 के ऊपर है, तब तक इसके लिए सकारात्मक है। आने वाले दिनों में निफ्टी का लक्ष्य 6230 और 6268 का लग रहा है। बाजार के लिए अच्छी बात है कि एफआईआई की ओर से लगातार खरीदारी जारी है। लेकिन डॉलर इंडेक्स को लेकर बाजार में चिंता कायम है। बाजार की दृष्टि एसबीआई के नतीजों पर लगी हुई है। मुझे उम्मीद है कि एसबीआई के नजीते अच्छे रहेंगे, लेकिन एनपीए को लेकर चिंता बनी हुई है। एसबीआई के शेयर के बारे में मेरी राय है कि निवेशक मौजूदा स्तरों पर खरीदारी करें। इसका लक्ष्य 2500 रुपये का रखें।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और मँझोले दवा क्षेत्र मजबूत दिख रहे हैं। मेरी सलाह है कि लंबी अवधि के लिए ल्युपिन और यस बैंक में खरीदारी करें। राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Rajesh Agarwal, Head Research, Eastern Financiers)
(शेयर मंथन, 17 मई 2013)