निफ्टी (Nifty) को 5850 पर कड़ी बाधा : राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)

वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज मजबूत नजर आ रहा है।
मेरा कहना है कि अगर निफ्टी 5850 के स्तर को पार कर लेता है, तो आने वाले दिनों में इसमें 100-150 अंकों की तेजी देखने को मिल सकती है। अभी रुपये के मोर्चे पर घरेलू बाजार की चिंता बनी हुई है। एफएफआई की ओर से बिकवाली के आँकड़े आ रहे हैं। अब बाजार की नजर आगामी 17 जून  को होने वाली आरबीआई की बैठक पर लगी हुई है। इस बैठक में आरबीआई नीतिगत ब्याज दरों को लेकर क्या कदम उठाता है? मुझे नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम दिख रही है। निवेशकों में मेरी राय है कि छोटी अवधि के लिए बाजार से दूर रहें। हालाँकि मध्यम और लंबी अवधि के लिए चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करें।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और मँझोले दवा मजबूत दिख रहे हैं। मेरी सलाह है कि मध्यम एवं लंबी अवधि के लिए टोरेंट फार्मा, इप्का लेबोरेटीज, ल्युपिन और लक्ष्मी ओवरसीज में खरीदारी करें। राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Rajesh Agarwal, Head Research, Eastern Financiers)
(शेयर मंथन, 14 जून 2013)