नवंबर निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6100-6150 के दायरे में : राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal)

भारतीय शेयर बाजार में आज एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है।
मेरा कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी का दायरा 5900-6200 रह सकता है। अगर निफ्टी 6350 के स्तर के ऊपर जाता है, तो घरेलू बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। आज नवंबर वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि नवंबर निफ्टी का निपटान 6100-6150 के दायरे में हो सकता है। निवेशकों में मेरी राय है कि लंबी अवधि के लिए चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में खरीदारी करें। अगर खास शेयरों की बात करें, तो लार्सन ऐंड टुब्रो, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को खरीदें।
क्षेत्रों के लिहाज से तेल-गैस और बैंक ठीक लग रहे हैं। मेरी सलाह है कि मध्यम अवधि के लिए मैकडॉवल, यस बैंक, कर्नाटक बैंक, बॉम्बे डाइंग और सीएट में खरीदारी करें। राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Rajesh Agarwal, Head Research, Eastern Financiers)
(शेयर मंथन, 28 नवंबर 2013)