Market outlook: निफ्टी 11,000 के नीचे फिसला, क्या टूट रही है चाल?

भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार 3 अगस्त 2020 को तीखी गिरावट दर्ज की, जिसमें सेंसेक्स ने 667 अंक और निफ्टी ने 182 की जबरदस्त चोट सही।

इससे पहले छह सप्ताह की तेजी के बाद पिछले हफ्ते बाजार ने गिरावट दर्ज की थी। क्या बाजार की चाल टूट रही है और निवेशकों को मुनाफावसूली पर ध्यान देना चाहिए? अब तक के तिमाही नतीजों से बाजार के लिए कैसे संकेत मिले हैं? इन नतीजों के आधार पर किन क्षेत्रों पर दाँव लगाना चाहिए? देखें बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा के साथ यह बातचीत।

#StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 3 अगस्त  2020)