निफ्टी (Nifty) जा सकता है 6150 तक

कुणाल सरावगी, तकनीकी विश्लेषक

बाजार मुझे मजबूत लग रहा है और आज के लिए निफ्टी का दायरा 5940- 6040 के बीच रह सकता है।

तकनीकी तौर पर बाजार में कमजोरी के संकेत नहीं हैं और मौजूदा गिरावट हल्की मुनाफावसूली है। कल अयोध्या मसले पर आने वाले फैसले की वजह से थोड़ी मुनाफावसूली दिख रही है। मेरे हिसाब से छोटी अवधि में निफ्टी 6150 तक जा सकता है। वहीं गिरावट की स्थिति में निफ्टी के 5800 के नीचे जाने की आशंका मुझे कम लग रही है।
बाजार में मौजूदा तेजी की वजह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार खरीदारी है। बुनियादी तौर पर देखें तो भारतीय बाजारों का मूल्यांकन थोड़ा महंगा ही है। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मँझोले शेयरों में मुनाफावसूली और बड़े शेयरों में तेजी रह सकती है। दरअसल मँझोले शेयरों में आम निवेशकों की खरीदारी होने लगी है। ऐतिहासित रूप से जिन क्षेत्रों में आम निवेशकों की खरीदारी बढ़ती है, उनमें मुनाफावसूली आती ही है।
चुनिंदा बैंकिंग शेयर, आईटी, सीमेंट और टेलीकॉम क्षेत्र मुझे मजबूत लग रहे हैं। एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक में तेजी की काफी गुंजाइश है। लेकिन केनरा बैंक (Canara Bank), यूको बैंक (Uco Bank) जैसे मँझोले बैंकों में कमजोरी रह सकती है। वहीं ऑटो और रियल्टी क्षेत्र थोड़ा कमजोर लग रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2010)