छोटी अवधि में फिसल सकता है बाजार : अनिल मंगनानी (Anil Mangnani)

छोटी अवधि में निफ्टी 6,900-6,400 के दायरे की ओर फिसल सकता है, लेकिन लंबी अवधि में साल 2016 की पहली तिमाही तक भारतीय बाजार सकारात्मक लग रहा है।

स्थिर सरकार, नीतिगत सुधारों की उम्मीद और मजबूत नेतृत्व प्रमुख सकारात्मक पहलू हैं, जबकि महँगाई दर, ब्याज दर, कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि और कमजोर मानसून प्रमुख चिंताएँ हैं। अनिल मंगनानी, चेयरमैन, मॉडर्न शेयर्स (Anil Mangnani, Chairman, Modern Shares) 

(शेयर मंथन, 09 जुलाई 2014)