दीपावली तक निफ्टी (Nifty) 5800 के आसपास : सुनील मिंगलानी (Sunil Minglani)

भारतीय शेयर बाजार अभी तो एक सीमित दायरे में लग रहा है और आने वाले दिनों में निफ्टी (Nifty) का दायरा 5550-5650 के बीच रहेगा।

फिलहाल मुझे निफ्टी 5550 के नीचे जाता नहीं दिख रहा है। बाजार की दिशा मोटे तौर पर ऊपर की ओर ही नजर आ रही है। मेरा मानना है कि दीपावली तक निफ्टी 5800 के आसपास तक जा सकता है।
कारोबारियों को मेरी सलाह है कि अभी उन्हें अपना ध्यान खरीदारी की ओर ही रखना चाहिए। निफ्टी में 5500 पर घाटा काटने का स्तर रख कर खरीदारी करना ठीक रहेगा। अगर कुछ खास शेयरों की बात करें तो अपोलो टायर्स, डिश टीवी और टाटा मोटर्स अच्छे दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी सलाह है कि 1-2 हफ्तों की अवधि के लिए इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की जा सकती हैं। सुनील मिंगलानी, तकनीकी विश्लेषक (Sunil Minglani, Technical Analyst)
(शेयर मंथन, 01 नवंबर 2012)