पहली तिमाही में एक चौथाई जीडीपी साफ! बाजार विश्लेषक अजय बग्गा से बातचीत

जीडीपी (GDP) को 2020-21 की पहली तिमाही में भारी चोट लगी है और 23.9% की गिरावट आयी है।

क्या आज शेयर बाजार में सेंसेक्स की 800 अंक से अधिक की गिरावट इसी का नतीजा है, या जीडीपी में ऐसी गिरावट का अनुमान तो सबको पहले से ही था? जीडीपी के इन आँकड़ों का मतलब क्या है, आगे अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान क्या हैं और शेयर बाजार में एक निवेश के लिए क्या है बेहतर रणनीति? इन मुद्दों पर देखें जाने-माने बाजार विश्लेषक अजय बग्गा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#GDP #IndianEconomy #StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #AjayBagga #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 31 अगस्त  2020)