अनिश्चितता से बाजार पर दबाव : दिनेश ठक्कर (Dinesh Thakkar)

एंजेल ब्रोकिंग के सीएमडी दिनेश ठक्कर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच भूराजनीतिक स्थिति को लेकर अनिश्चितता के कारण बाजार में दबाव रह सकता है और छोटी अवधि में बाजार देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकता है।

भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर बने आतंकवादी ठिकानों पर कल हुए सर्जिकल स्ट्राइल के बारे में प्रेस वार्ता शुरू होते ही आज गुरुवार के कारोबार में बिकवाली का दबाव बना, जिससे सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही 2% से ज्यादा टूट गये। हालाँकि ठक्कर याद दिलाते हैं कि 1999 के कारगिn युद्ध के दौरान इसके आरंभ से अंत होने तक बाजार वापस सँभला था और 13% से ज्यादा बढ़ गया था। ठक्कर की राय है कि मौजूदा मसला भी जब वापस ठंडा होगा तो बाजार फिर से बुनियादी बातों की ओर लौट आयेगा और भारतीय बाजार बुनियादी रूप से मजबूत है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)