निफ्टी (Nifty) को 5700 पर कड़ी बाधा : विवेक नेगी (Vivek Negi)

भारतीय शेयर बाजार आज मजबूत नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5420-5520 के बीच रह सकता है।
मौजूदा समय में निफ्टी को 5400 पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि 5540 पर बाधा का सामना करना पड़ेगा। मुझे आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख दिख रहा है। अगर घरेलू बाजार की दिशा ऊपर की ओर जाती है, तो निफ्टी को 5700 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। दूसरी ओर, घरेलू बाजार में गिरावट बढ़ती है, तो निफ्टी  को 5280 पर मजबूत सहारा मिलेगा।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और बैंक ठीक लग रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मेरी सलाह है कि यस बैंक को 260-270 रुपये के बीच खरीदें। इसका तीन महीने का लक्ष्य 350 रुपये का होगा। सेसा गोवा के शेयर को 150 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं। इसमें 130 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें, जबकि इसका एक महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 180 रुपये है। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services) 
(शेयर मंथन, 21 अगस्त 2013)