अगले दो हफ्तों में निफ्टी (Nifty) के 5500 तक जाने की संभावना : विवेक नेगी (Vivek Negi)

भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5680-5780 के बीच रह सकता है।
निफ्टी को 5680 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। अगर निफ्टी 5680 के स्तर के नीचे जाता है, तो यह अगले दो हफ्तों में 5500 तक गिर सकता है। इसके विपरित बाजार की दिशा ऊपर जाती है, तो भी मुझे निफ्टी 5850 के ऊपर जाता नहीं दिख रहा है। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर अमेरिका पर लगी हुई है। अमेरिका में बजट बिल को लेकर नकारात्मक संकेत मिलते हैं, तो निफ्टी 5150 तक भी जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से कैपिटल गुड्स और धातु ठीक लग रहे हैं, जबकि बैंक, आईटी, रियल्टी और निर्यात जुड़ी कंपनियाँ दबाव में नजर आ रही हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मेरी सलाह है कि बीएचईएल को 125 रुपये के आसपास खरीदें। इसका 2 महीने का लक्ष्य 144 रुपये का होगा। इसमें घाटा काटने का स्तर 111 रुपये का रखें। टाटा स्टील के शेयर को 260-265 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। इसमें 240 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें, जबकि इसका 2 महीने की अवधि का लक्ष्य भाव 300 रुपये है। विवेक नेगी, निदेशक - रिसर्च ऐंड ट्रेनिंग, फिनेथिक वेल्थ सर्विसेस (Vivek Negi, Director - Research & Training, Finethic Wealth Services) 
(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2013)