बाजार बजट तक छुएगा नयी ऊँचाई : क्रुणाल दायमा (Krunal Dayma)

भारतीय शेयर बाजार आज सकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में नजर आ रहा है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5970-6050 के बीच रह सकता है।

मेरा कहना है कि छोटी अवधि में निफ्टी का दायरा 5950-6150 रह सकता है। आने वाले दिनों में निफ्टी को 6250 और 6300 के स्तरों पर कड़ी बाधा मिलेगी। साल 2008 और 2010 में निफ्टी ने इन्हीं स्तरों पर डबल टॉप बनाया था। मेरा मानना है कि बजट के समय निफ्टी 6300 के स्तर तोड़ेगा और यह नयी ऊँचाई की ओर जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से मिडकैप बैंकिंग और ऑटो पुर्जे (ऐन्सलेरी) ठीक लग रहे हैं। आईटी क्षेत्र में दबाव दिख रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि मध्यम अवधि के नजरिये से विजया बैंक, यूको बैंक, एम्टेक ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयरों में खरीदारी करें। क्रुणाल दायमा, एमडी, फर्स्ट स्टेप कैपिटल (Krunal Dayma, MD, First Step Capital)
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2013)