मध्यम अवधि में निफ्टी (Nifty) फिसलेगा 5450 तक : क्रुणाल दायमा (Krunal Dayma)

भारतीय शेयर बाजार आज कमजोर दिख सकता है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5530-5600 के बीच रह सकता है।
तकनीकी नजरिये से बाजार के टूटने की तीन वजहें दिख रही हैं। पहली वजह, निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज 5632 के नीचे चला जाना। दूसरे, निफ्टी में 5607 के स्तर पर स्विंग लो बना था वह टूट जाना। तीसरा कारण है निफ्टी फ्यूचर में 30% खुले सौदों (ओपन इंट्रेस्ट) का बढ़ना, जो नये बिकवाली सौदों (शार्ट पोजीशन) को दर्शाता है। मेरा कहना है कि मध्यम अवधि में निफ्टी 5450 तक फिसल सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और दवा कमजोर लग रहे हैं, जबकि कैपिटल गुड्स और चीनी क्षेत्र सँभलते दिख रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि रैनबैक्सी के शेयर को मौजूदा भाव पर बिकवाली कर सकते हैं। इसका 1-2 हफ्तों का लक्ष्य भाव 428 रुपये का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 454 रुपये है। सेसा गोवा के शेयर में मौजूदा भाव पर बिकवाली करें। इसका लक्ष्य 140 रुपये का है। इसमें घाटा काटने का स्तर 151 रुपये का है।  क्रुणाल दायमा, एमडी, फर्स्ट स्टेप कैपिटल (Krunal Dayma, MD, First Step Capital)
(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2013)