मई निफ्टी (Nifty) निपटेगा 6000-6100 के दायरे में : क्रुणाल दायमा (Krunal Dayma)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5970-6070 के बीच रह सकता है। 
मेरा कहना है कि अगर निफ्टी 6020 के ऊपर बंद होता है, तो यह 6100 तक चढ़ सकता है। निफ्टी को मौजूदा स्तरों पर निफ्टी को 6020 पर सहारा मिलेगा, जबकि इसे 6070 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। इसी हफ्ते मई वायदा सीरीज का निपटान है। मेरा मानना है कि मई निफ्टी का निपटान 6000-6100 के दायरे में होगा। 
क्षेत्रों के लिहाज से दवा और आईटी मजबूत लग रहे हैं, जबकि ऑटो में दबाव नजर आ रहा है। ऑटो क्षेत्र में बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी में सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है। तेल-गैस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खबरों की वजह से मजबूत लग रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि मौजूदा स्तरों पर एचडीएफसी, सिंडिकेट बैंक, यूको बैंक और डॉ रेड्डीज के शेयरों में खरीदारी करें। क्रुणाल दायमा, एमडी, फर्स्ट स्टेप कैपिटल (Krunal Dayma, MD, First Step Capital)
(शेयर मंथन, 27 मई 2013)