अगले दो हफ्तों में निफ्टी (Nifty) का दायरा 7500-7750 : क्रुणाल दायमा (Krunal Dayma)

भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 7570-7660 के बीच रह सकता है।

मुझे घरेलू बाजार का रुझान नकारात्मक दिख रहा है। मेरा कहना है कि आने वाले दिनों में निफ्टी को 7520 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि निफ्टी को 7750 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। अगले दो हफ्तों में निफ्टी का दायरा 7500-7750 का रहेगा। अगर निफ्टी 7500 के स्तर के नीचे फिसलता है, तो यह 7300 तक जा सकता है।

क्षेत्रों के लिहाज आईटी मजबूत लग रहा है, जबकि कैपिटल गुड्स कमजोर दिख रहा है। अगर खास शेयर की बात करें, तो इन्फोसिस के शेयर में 1 हफ्ते की अवधि के लिहाज से खरीदारी की जा सकती है। इसके शेयर को मौजूदा भाव यानी 3527.30 रुपये पर खरीदें और लक्ष्य 3620 रुपये का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 3498 रुपये का होगा। आरईसी के शेयर में 1 हफ्ते की अवधि के लिहाज से बिकवाली की जा सकती है। इसके शेयर को 295 रुपये पर बेचें और लक्ष्य 282 रुपये का रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 302 रुपये का होगा। क्रुणाल दायमा, एमडी, फर्स्ट स्टेप कैपिटल (Krunal Dayma, MD, First Step Capital)

(शेयर मंथन, 11 अगस्त 2014)