गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) की बैंगलुरू में आवासीय योजना शुरू

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने बैंगलुरू में आवासीय योजना का शुभारंभ किया है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बैंगलुरू में यूनाइटेड ऑक्सीजन कंपनी (United Oxygen Company) के साथ मिल कर एक विकास प्रबंधन समझौता किया है, जिसके तहत वहाँ व्हाईटफील्ड मेन रोड पर हूडी के नजदीक इस परियोजना का शुभारंभ किया जायेगा। 
यह परियोजना लगभग 1,000,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैली है और इसे रिहायशी हाउसिंग परियोजना के तहत काम में लाया जायेगा। इस परियोजना स्थल से बैंगलुरू मेट्रो और बाहरी रिंग रोड की कनेक्टिविटी है। 
शुक्रवार को कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.64% के नुकसान के साथ 619.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 मई 2013)