चीन ने घटायी ब्याज दर

आर्थिक संकट झेल रहे चीन ने अपनी मौद्रिक नीति को और अधिक लचीला बनाने का फैसला लिया है ताकि इस आर्थिक संकट से निकल सके। चीन के केन्द्रीय बैंक, चीन जन बैंक ने 25 अगस्त को ब्याज दरें घटाने की घोषणा की है। चीनी केंद्रीय बैंक ने घोषणा की है कि 26 अगस्त से ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की जायेगी और 6 सितंबर से नकदी सुरक्षित अनुपात दर भी 0.5% घटाया जायेगा। चीनी अर्थव्यवस्था में आये धीमेपन के कारण हाल ही में वैश्विक शेयर बाजारों बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।(शेयर मंथन 26 अगस्त 2015)