अगले 8-10 महीनों में 7,200 छू सकता है निफ्टी (Nifty) : अमित भागचंदका (Amit Bhagchandka)

अभी बाजार के प्रति हमारा नजरिया काफी सकारात्मक है।
हमारा मानना है कि निफ्टी अगले 8-10 महीनों में 7,200 के स्तरों को छू लेगा। निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी का नजरिया अपनाना चाहिए। हमारा मानना है कि खराब से खराब स्थितियों में निफ्टी को 5,400-5,500 पर सहारा मिल जायेगा।
हमें नहीं पता कि बाजार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देख रहा है या नहीं देख रहा। शेयर बाजार केवल एक एम द्वारा नियंत्रित होता है, वह है मनी (धन) और इसकी कोई सीमाएँ नहीं हैं। अमित भागचंदका, सीईओ, आर के ग्लोबल (Amit Bhagchandka, CEO, R K Global)
(शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2013)