आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) की नयी आवासीय परियोजना पेश

आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) ने नयी परियोजना पेश की है।

कंपनी ने राजस्थान में आशियाना उमंग नाम से एक आवासीय परियोजना की शुरुआत की। यह परियोजना अजमेर रोड़ से 200 फीट दूर मेन रोड़ पर स्थित है। इस परियोजना में कुल बिक्री योग्य क्षेत्र लगभग 12.42 लाख वर्ग फीट है।

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.07% की बढ़त के साथ 149.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2014)