आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का मुनाफा 12% बढ़ा, शेयर में उछाल

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चालू वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं।

बैंक के स्टैंडलोन नतीजों (Standalone results)के अनुसार 2,976.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के 2,655.3 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 12% ज्यादा है। बैंक की कुल आय 8.11% बढ़ कर 15,802.45 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 14,616.71 करोड़ रुपये रही थी। बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन 3.4% से बढ़कर 3.54% रहा है। लेकिन आईसीआईसीआई बैंक के डूबे कर्ज (NPA) में पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में बढ़त देखने को मिली है। बैंक का डूबा कर्ज चालू तिमाही में 15,137 करोड़ रुपये का रहा है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 10,843 करोड़ रुपये था ग्रॉस एनपीए भी 3.05% से बढ़कर 3.68% हो गया है। वहीं बैंक के कंसोलिडेटेड नतीजों (Consolidated results)की बात करें तो बैंक को 2015-16 की पहली तिमाही में 3232.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ हैजो पिछले वर्ष की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ 2,832 करोड़ रुपये से 14% ज्यादा है। वहीं बैंक की कुल आय 12% बढ़ कर 22,456.3 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय 20097.7 करोड़ रुपये थी।

बीएसई में आज इसका शेयर 9.65 रुपये या 3.32% की बढ़त के साथ 300.60 रुपये पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन31 जुलाई 2015)