माँग में सुधार के चलते मिल सकता है जीरे की कीमतों को समर्थन : रेलिगेयर

जीरे की घरेलू माँग के साथ-साथ निर्यात माँग में सुधार होनें के कारण सोमवार को जीरे में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली। मंडियों में घटते स्टॉक के कारण भी बाजार धारणा को मौजूदा नीचले भावों पर भी समर्थन मिल रहा है।
मई महीने के मध्य में जीरा 20000 रुपये प्रति कि्वंटल के ऊँचे स्तर तक पहुँच गये थे। इसलिए आने वाले दिनों में कीमतों के अब और ज्यादा गिरने की उम्मीद कम है। इसलिए आने वाले समय बाजार धारणा को थोड़ समर्थन मिलने की उम्मीद है।
एनसीडीईएक्स में सितंबर वायदा के लिए इसका बंद भाव 15960 रुपये था। रेलिगेयर के मुताबिक आज इसे 15800 और फिर 15640 पर सहारा मिलने की उम्मीद रहेगी। आज इसके लिए 16150 रुपये और 16320 रुपये पर बाधा है।
(शेयर मंथन, 18 अगस्त 2015)