अमृतांजन हेल्थकेयर (Amrutanjan Healthcare) का तिमाही लाभ 19.79% घटा, शेयर कमजोर

अमृतांजन हेल्थकेयर (Amrutanjan Healthcare) के लाभ में 19.79% की गिरावट आयी है।

वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में हुए 5.86 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में अमृतांजन हेल्थकेयर को गिरावट के साथ 4.70 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि कंपनी की आय में 20.46% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 48.71 करोड़ रही थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में बढ़त के साथ 58.68 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा वार्षिक आधार पर अमृतांजन हेल्थकेयर का लाभ बढ़ा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 15.07 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में 20.57 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
बीएसई में अमृतांजन हेल्थकेयर का शेयर शुक्रवार के 454.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को हल्की गिरावट के साथ 449.50 रुपये पर खुला है, जो कि कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का आज उच्च स्तर भी रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 24.70 रुपये या 5.44% की गिरावट के साथ 429.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)