आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) के तिमाही लाभ में 56.8% की गिरावट

आदित्य बिड़ला नुवो (Aditya Birla Nuvo) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 305.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

जबकि कंपनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 706.2 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी 3,188 करोड़ रुपये से 0.2% बढ़ कर 3,194 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में गुरुवार को आदित्य बिड़ला नुवो का शेयर मजबूती के साथ 1,565.70 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 1,664.00 रुपये और निचला स्तर 685.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)