जुलाई-सितंबर में दोगुनी हो गयी आवासीय बिक्री : एनारॉक के प्रशांत ठाकुर से बातचीत

वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर की अवधि में देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय बिक्री (Housing Sales) पिछले साल की समान तिमाही से 113% बढ़ी है, यानी दोगुनी से भी अधिक रही है।

एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स की ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। जमीन-जायदाद (रियल एस्टेट) क्षेत्र अपनी सुस्ती से उबर कर अच्छी तेजी पकड़ता दिख रहा है। ऐसे में आने वाले वर्षों को लेकर कैसी आशाएँ हैं? देखें एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के निदेशक एवं रिसर्च प्रमुख प्रशांत ठाकुर से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।क्या है 8 साल का यह बाजार चक्र, और 60,000 के सेंसेक्स पर बाजार इस चक्र में कहाँ है? क्या सेंसेक्स के 60,000 पर पहुँचने पर बाजार ने अपना एक शिखर (टॉप) बनाया है और यहाँ से गिरावट आ सकती है? क्या बाजार में कोई बुलबुला बन रहा है, जो जल्दी ही फूट सकता है? क्या बाजार की वर्तमान तेजी केवल नकदी (लिक्विडिटी) के दम पर है, और क्या इस नकदी का प्रवाह रुकने पर बाजार टूटने लगेगा? देखें ऐसे तमाम प्रश्नों पर देवेन चोकसी से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#RealEstate #Housing #properties #ANAROCK #HousingSales

(शेयर मंथन, 04 अक्टूबर  2021)