कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई,लेकिन यह ज्यादा जेर तक टिक नहीं सकी।

बाजार में आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। बाद के घंटों में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी दरों में कोई बदलाव नहीं किए जाने के ऐलान के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली। बाजार में तीन दिनों से चली आ रही गिरावट थम गई और बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। यह हफ्ता एक्शन के लिहाज से काफी शानदार रहा।

कच्चा तेल $100 प्रति बैरल के नीचे फिसला। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भी दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया जिससे बाजार को सहारा मिला। साथ ही वैश्विक स्तर पर रूस-यूक्रेन के बीच तनाव कम होने की खबरें भी आईं। साथ ही ज्यादातर कंपनियों के चौथी तिमाही के बिक्री के आंकड़े बेहतर आते दिखे हैं। वहीं रियल एस्टेट कंपनियों ने भी बेहतर बिक्री के आंकड़ों केअनुमान पेश किए हैं।
निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,600 का निचला स्तर जबकि 17,842 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,876 का निचला स्तर और 59,654 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 37,405 का निचला स्तर जबकि 37,884का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 200 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 570 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 350 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 412 अंक या 0.70% चढ़ कर 59,447, निफ्टी 50 (Nifty 50) 145 अंक या 0.82% चढ़ कर 17,784 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 195 अंक या 0.52% चढ़ कर 37,752 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.83% तक की तेजी रही वहीं बैंक निफ्टी में 1.60% की मजबूती देखने को मिली। वहीं निफ्टी मिडकैंप 100 में 3.67% की तेजी देखी गई। स्मॉलकैप 100 में 2.94% और निफ्टी 500 में 1.79% तक की तेजी देखी गई। नतीजों से पहले इस हफ्ते निफ्टी आईटी में 2.14% की गिरावट देखी गई। निफ्टी एफएमसीजी में 4.4% की तेजी दर्ज की गई।
इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी 6.54%, हीरो मोटो 5.80%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 5.68%,आईटीसी (ITC) 5.35% औऱ नेस्ले इंडिया में 5.29% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस 4.10%, विप्रो 2.71%, बजाज फिनसर्व 2.12% और टेक महिंद्रा 2.06% तक गिर कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में श्री रेणुका शुगर्स 40%, रेलटेल कॉरपोरेशन 29% भारत डायनेमिक्स 26% तक चढ़कर बंद हुए। वहीं इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वी-मार्ट रिटेल 7%, सुंदरम फास्टनर्स 6.4% और सेंचुरी प्लाईबोर्ड 6% और आरबीएल (RBL) बैंक 6% के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2022)