निफ्टी (Nifty) 6200 तक चढ़ने की उम्मीद : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है और मुझे यह मजबूत नजर आ रहा है।

हालाँकि अभी यह एक सीमित दायरे में ही रहेगा। निफ्टी (Nifty) को 5850 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। मेरा मानना है कि जनवरी अंत तक निफ्टी 6200 के स्तर पर चढ़ सकता है। बाजार में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में ही सौदे और निवेश करना ठीक रणनीति होगी।
मुझे नीतिगत ब्याज दरों से संबंधी पीएसयू बैंक के शेयर अच्छे लग रहे हैं। पावर फाइनेंस और पावर क्षेत्र मजबूत दिख रहे हैं। कारोबारी रियल एस्टेट और धातु क्षेत्र की कंपनियों में सौदे कर सकते हैं। निवेशक मिडकैप कैपिटल गुड्स कंपनी के शेयरों में 6-9 महीनों की अवधि का नजरिया रख कर निवेश कर सकते हैं। नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 04 जनवरी 2013)