निफ्टी (Nifty) को 5700 पर सहारा : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार अभी वैश्विक संकेतों की वजह से मजबूत नजर आ रहा है।
लेकिन यूरोपीय शेयर बाजारों के खुलने के बाद बाजार की अगली चाल निर्धारित होगी। आज निफ्टी (Nifty) 5900 के ऊपर बंद होता है, तो बाजार में बिकवाली सौदे कटने (शार्ट कवरिंग) की स्थिति आ सकती है। अगर बाजार में गिरावट आती है, तो निफ्टी को 5700 के स्तर पर सहारा मिलेगा। 
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और तेल-गैस ठीक लग रह हैं। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, पीएफसी, आईडीएफसी के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities) 
(शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)