निफ्टी (Nifty) को 5540 पर मजबूत सहारा : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार नकारात्मक रुझान के साथ एक सीमित दायरे में रह सकता है और निफ्टी (Nifty) का दायरा 5540-5580 के बीच रह सकता है। 
अगर वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलते हैं, तो बाजार में मजबूती दिख सकती है। निफ्टी को 5540 के स्तर पर सहारा मिल रहा है। मेरा कहना है कि बाजार में अभी बिकवाली सौदे कटने (शार्ट कवरिंग) की स्थिति आ सकती है। कारोबारियों को सलाह है कि नये बिकवाली सौदों (शार्ट पोजीशन) नहीं करें और हो सकते तो शार्ट को कवर कर लें। बाजार में मजबूती आने पर खरीदारी सौदे भी कर सकते हैं। निवेशक चुनिंदा शेयरों में लंबी अवधि के नजरिये से खरीदारी कर सकते हैं।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक लग रहा है, जबकि आईटी में दबाव नजर आ रहा है। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities) 
(शेयर मंथन, 08 अप्रैल 2013)