निफ्टी (Nifty) को 5250 पर मजबूत सहारा : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 5570-5640 रह सकता है।
आने वाले दिनों में निफ्टी को 5250 पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि निफ्टी को 5750 पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर आरबीआई और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठकों पर लगी हुई हैं। मुझे आरबीआई के द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने की उम्मीद है। आरबीआई के लिए महँगाई अभी चिंता का विषय है। संसद का मौजूदा सत्र खत्म होने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो सकता है। मौजूदा समय में कारोबारियों को सलाह है कि सावधानी पूर्वक सौदें करें। हर सौदे में घाटा काटने के स्तर का ध्यान रखें।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक लग रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो मध्यम अवधि के लिए आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को खरीदें। निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से बीपीसीएल और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। सीमेंस के शेयर को भी दो-तीन महीनों की अवधि के लिहाज से खरीदें।
(इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 06 सितंबर 2013)