निफ्टी (Nifty) को 6350-6400 पर कड़ी बाधा : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है। 

आने वाले दिनों में निफ्टी (Nifty) को 5950-6000 पर मजबूत सहारा मिलेगा, जबकि निफ्टी को 6350-6400 पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। मेरा कहना है कि दीपावाली के बाद घरेलू बाजार में ठहराव (कंसोलिडेशन) की स्थिति आ सकती है। इसके अलावा ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक और धातु ठीक लग रहे है। मेरी राय है कि हर गिरावट में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी करने की रणनीति अपनायें। अगर खास शेयरों की बात करें, तो  दीपावली के अवसर पर निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हिंदुस्तान जिंक और टाटा स्टील के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)
(शेयर मंथन, 01 नवंबर 2013)