घरेलू बाजार की नजर बजट पर : नीरज दीवान (Neeraj Dewan)

भारतीय शेयर बाजार अभी सकारात्मक नजर आ रहा है। आने वाले दिनों में निफ्टी को 7200 पर मजबूत सहारा मिलेगा। 

मेरा कहना है कि अब बाजार की दृष्टि आगामी बजट पर लग गयी है। मेरा मानना है कि बजट तक घरेलू बाजार में मजबूती का रूझान रह सकता है। मौजूदा समय में अगर इराक में तनाव बढ़ता है, तो बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

क्षेत्रों के लिहाज से बैंक, कैपिटल गुड्स और इन्फ्रा ठीक लग रहे हैं। अगर खास शेयरों की बात करें, तो  निवेशक लंबी अवधि के लिहाज से केनरा बैंक, बीईएल, एलआईसी हाउसिंग और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। (इनमें विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।) नीरज दीवान, निदेशक, क्वांटम सिक्योरिटीज (Neeraj Dewan, Director, Quantum Securities)

(शेयर मंथन, 19 जून 2014)