निफ्टी (Nifty) को 5850 पर मजबूत सहारा : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार की दिशा ऊपर की ओर दिख रही है।

मेरा मानना है कि साल 2012 का अंत चल रहा है, जिससे एफआईआई की ओर से खरीदारी जारी है। आरबीआई (RBI) की ओर जनवरी महीने में ब्याज दरों में कटौती करने के संकेत का मिलना। आरबीआई का कहना है कि अब उसका ध्यान विकास पर रहेगा। तीसरी वजह अब बाजार की नजर बजट पर लग गयी है। अभी निफ्टी को 5850 के स्तर पर मजबूत सहारा मिल रहा है। इसके विपरित अगर बाजार में ज्यादा नरमी आती है तो निफ्टी 5825 तक जा सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से इन्फ्रा, ऑटो और बैंक ठीक लग रहे हैं। बैंक क्षेत्र में खास तौर से पीएसयू बैंक ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2012)