आरबीआई (RBI) के कदम पर लगी घरेलू बाजार की नजर : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार मजबूत नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6250-6285 के बीच रह सकता है। 
आने वाले दिनों में निफ्टी को 6325 पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। मेरा कहना है कि आज घरेलू बाजार में उछाल एग्जिट पोल की वजह से दिख रही है। हालाँकि पाँच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर 2013 को घोषित होंगे। अब घरेलू बाजार की नजर आरबीआई के कदम पर लग गयी है। आरबीआई 18 दिसंबर 2013 को मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है। मुझे उम्मीद है कि आरबीआई रेफरेंस रेट में 0.25 अंक की बढ़ोतरी कर सकता है। मेरा मानना है कि आरबीआई की बैठक तक घरेलू बाजार एक दायरे में रह सकता है और इसके बाद नयी ऊँचाई देखने को मिल सकती है।
क्षेत्रों के लिहाज से बैंक ठीक नजर आ रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि बैंक क्षेत्र के शेयरों में निवेश करें। अगर खास शेयरों की बात करें, तो यूको बैंक और एसबीआई ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2013)