आर्थिक आँकड़ों पर लगी घरेलू बाजार की नजर : पशुपति सुब्रमण्यम (Pisupati Subramanyam)

भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6180-6220 के बीच रह सकता है।
मेरा कहना है कि घरेलू बाजार की नजर आईआईपी और महँगाई दर के आँकड़ों पर लगी हुई है। इन आँकड़ों के बाद नीतिगत ब्याज दरों को लेकर आरबीआई क्या कदम उठाता है? इसके बाद ही घरेलू बाजार की स्पष्ट चाल दिख सकती है। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों का मौसम भी शुरू हो रहा है। इस हफ्ते इन्फोसिस के नतीजे आने वाले हैं। इन्फोसिस अपने तिमाही नतीजों में अगली तिमाही के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं। इस पर बाजार की दृष्टि लगी हुई है। मुझे इन्फोसिस की ओर कोई चौकाने वाली खबर नजर नहीं आ रही है। मेरा मानना है कि इन्फोसिस के नतीजों के बाद इसके शेयर में बिकवाली का रुख दिख सकता है।
क्षेत्रों के लिहाज से अभी स्पष्ट नहीं दिख रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि जिन्होंने पहले से निवेश कर रखा है, वे अभी बने रहें और नये निवेश न करने की रणनीति अपनायें। पशुपति सुब्रमण्यम, निवेश सलाहकार (Pisupati Subramanyam, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 07 जनवरी 2014)