बाजार में हर गिरावट खरीदारी का मौका : सुब्रमण्यम पशुपति (Subramanyam Pashupati)

यह निवेश के लिए काफी अच्छा समय है। लोगों के पास एक संपदा के रूप में शेयरों का स्वामित्व अब भी काफी कम है।

स्थिर सरकार, तेज फैसले, नीतियों को लेकर प्रोत्साहन और संभवतः आने वाले समय में स्थिर या कुछ घटती ब्याज दरों का दौर आने की उम्मीद के चलते आगे अच्छे दिनों के आने की उम्मीद है। इसलिए हर गिरावट को खरीदारी के मौके की तरह देखना चाहिए। तेज गति से सुधार होने की उम्मीद बाजार के लिए मुख्य सकारात्मक पहलू है, खास कर वित्तीय और बिजली क्षेत्रों में। लेकिन मॉनसून और महँगाई, खास कर खाद्य महँगाई को लेकर चिंता है। सुब्रमण्यम पशुपति, निवेश सलाहकार (Subramanyam Pashupati, Investment Consultant) (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)