निफ्टी (Nifty) को 6200 पर कड़ी बाधा : नितेश चंद (Nitesh Chand)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है और आज निफ्टी (Nifty) का दायरा 6075-6125 के बीच रह सकता है।
आने वाले दिनों में निफ्टी को 6200 के स्तर पर कड़ी बाधा मिलेगी, जबकि इसको 6050 के स्तर पर मजबूत सहारा मिलेगा। 
क्षेत्रों के लिहाज से धातु ठीक लग रहा है, जबकि बैंक कमजोर नजर आ रहा है। अगर खास शेयरों की बात करें, तो 1-2 दिनों की छोटी अवधि के लिए अरविंद मिल्स में 114 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें 112 रुपये का घाटा काटने का स्तर रखें, जबकि इसका लक्ष्य 118-119 रुपये का होगा। लंबी की अवधि के लिए निवेशक रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन ऐंड टुब्रो, टाटा स्टील और बीएचईएल के शेयरों में खरीदारी करें। नितेश चंद, तकनीकी विश्लेषक, साइक्स एंड रे इक्विटीज (Nitesh Chand, Technical Analyst, Sykes & Ray Equities)
(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2013)