निफ्टी (Nifty) को 6100 पर कड़ी बाधा : अरविंद पृथी (Arvind Pruthi)

भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 5980 के स्तर पर अभी मजबूत सहारा है, जबकि इसे 6100 के स्तर पर कड़ी बाधा का सामना करना पड़ेगा। मेरा कहना है कि महँगाई दर के आँकड़े आज घोषित होने वाले हैं और घरेलू बाजार की नजर इन पर लगी हुई है। आने वाले समय में आरबीआई के द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी किये जाने की संभावना है।
क्षेत्रों के लिहाज से धातु और बैंक मजबूत दिख रहे हैं, जबकि तेल-गैस कमजोर लग रहे हैं। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में हर गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 14 नवंबर 2013)