निफ्टी (Nifty) को 6180 पर मजबूत समर्थन : अरविंद पृथी (Arvind Pruthi)

वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार अभी नकारात्मक नजर आ रहा है।
निफ्टी (Nifty) को 6180 के स्तर पर मजबूत सहारा है। अगर निफ्टी 6180 के नीचे जाता है, तो यह 6050 तक गिर सकता है। मेरा कहना है कि अब घरेलू बाजार की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर लग गयी है। अगले हफ्ते इन्फोसिस के नतीजे आने वाले हैं। इन्फोसिस अपने तिमाही नतीजों में अगली तिमाही के बारे में किस तरह के अनुमान सामने रखती हैं। इस पर बाजार की दृष्टि लगी हुई है। हालाँकि मेरा मानना है कि इन्फोसिस के नतीजों से बाजार को ज्यादा उम्मीद नहीं है।
क्षेत्रों के लिहाज से आईटी और दवा मजबूत दिख रहे हैं, जबकि कैपिटल गुड्स कमजोर दिख रहा है। निवेशकों को मेरी राय है कि घरेलू बाजार में गिरावट में चुनिंदा कंपनियों के शेयरों में निवेश कर सकते हैं। अगर धातु क्षेत्र के शेयरों की बात करें, तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, सेसा स्टरलाइट और टाटा स्टील में निवेश कर सकते हैं। अरविंद पृथी, निवेश सलाहकार (Arvind Pruthi, Investment Advisor)
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2013)