अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश होने से पहले केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दरअसल अरुण जेटली (Arun Jaitley) अपने इलाज के लिए अमेरिका गये हुए हैं। इसलिए जेटली की गैर-हाजिरी में गोयल को उनके मंत्रालयों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अस्थायी रूप से गोयल संभालेंगे और साथ ही अपने पास पहले से मौजूद मंत्रालयों का भी कामकाज संभालते रहेंगे। केंद्र सरकार 01 फरवरी को अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम और अंतरिम बजट पेश करने जा रही है।
बता दें फिर से जेटली को उनका इलाज चलने तक बिना पोर्टफोलियो वाला मंत्री बनाया गया है। स्वस्थ होने के बाद वे फिर से वित्त और कॉर्पोरेट मंत्रालय संभालेंगे।
इससे पहले मई 2018 में जेटली के गुर्दा प्रत्यारोपण के चलते भी गोयल को इन दोनों मंत्रालयों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। जेटली ने अगस्त 2018 में फिर से कार्यभार संभाला था। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)