सरकारी बॉन्डों में निवेश का दरवाजा खुदरा निवेशकों के लिए खुला : आरबीआई की नयी योजना

खुदरा निवेशक अब सीधे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास अपना ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाता (Government Securities Account) खोल सकेंगे।

इससे सरकारी बॉन्डों में निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के सामने एक नया रास्ता खुल जायेगा। इस डिजिटल मंच पर खुदरा निवेशक आसानी से सरकारी बॉन्डों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे। क्या सरकार की यह पहल बॉन्ड बाजार में खुदरा निवेशकों को बड़े स्तर पर आकर्षित करेगी? क्या सावधि जमा या एफडी (Fixed Deposits) और डेट फंडों (Debt Funds) की तुलना में खुदरा निवेशकों को एक अधिक आकर्षक विकल्प मिलने जा रहा है? देखें ऐंबिट एसेट मैनेजमेंट के एमडी एवं सीओओ सिद्धार्थ रस्तोगी के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

 

#RBI_Retail_Direct_Scheme #Retail_GILT #AmbitAssetManagement #SiddharthaRastogi
(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2021)