Market Outlook: रूस ने बना ली कोरोना वैक्सीन, पर शेयर बाजार में उत्साह नहीं!

कोरोना वायरस की पहली सफल वैक्सीन की प्रतीक्षा सारी दुनिया को थी और अब यह अच्छी खबर आ गयी है कि रूस ने अपने गामलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट में तैयार दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन को मंजूरी दे दी है।

मगर इस समाचार पर भारतीय शेयर बाजार और दुनिया भर के शेयर बाजारों में कोई खास हलचल नहीं दिखी है। तो क्या रूस की कोरोना वैक्सीन पर बाजारों को भरोसा नहीं हो पा रहा है? देखें अल्टामाउंट कैपिटल के इक्विटी प्रमुख प्रकाश दीवान से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।

#Corona_Vaccine #StockMarkets #ShareMarket #Equity #Investment #BSE #NSE #Stocks #Sensex #Nifty #ShomeshKumar #InvestmentPicks #Share_Market_Tips #Latest_Stock_Market_Tips_In_Hindi #Equity #indianstockmarket

(शेयर मंथन, 12 अगस्त  2020)