लगातार पाँचवें सत्र में चढ़ा अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस पहुँचा 24,000 के ऊपर

फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मिले-जुले बयान के बीच गुरुवार को अमेरिकी बाजार में लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में मजबूती आयी।

पॉवेल ने अपने बयान में अन्य नीति निर्माताओं के विचारों को दोहराया कि फेड ब्याज दर बढ़ाने में संयंम रखेगा। मगर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट काफी हद तक छोटी रहेगी। उन्होंने अमेरिकी ऋण आकार को लेकर चिंता भी जतायी।
वहीं डिपार्टमेंट स्टोर कंपनी मैसीज ने 2019 के लिए अपनी समान-स्टोर बिक्री के अनुमान में कटौती की, जिससे बाजार मे तेजी सीमित रही और कंपनी का शेयर 17.69% लुढ़का।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 122.8 अंक या 0.51% की बढ़ोतरी के साथ 24,001.92 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 28.99 अंक या 0.42% की मजबूती के साथ 6,986.07 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 11.68 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 2,596.64 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 0.39% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 61.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)