बाजार में हल्की बढ़त, निफ्टी 10,800 के ऊपर बरकरार

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत रुझनों के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी सकारात्मक शुरुआत हुई है।

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट 70.42 पर खुला। छोटे-मँझोले बाजारों में भी हल्की वृ्द्धि देखने को मिल रही है। आज सुबह जिन सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें बैंक, खपत और धातु शामिल हैं।
इससे पहले फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मिले-जुले बयान के बीच गुरुवार को अमेरिकी बाजार में लगातार पाँचवे कारोबारी सत्र में मजबूती आयी। पॉवेल ने अपने बयान में फेड के ब्याज दरें बढ़ाने में संयंम रखने की बात को दोहराया। साथ ही उन्होंने केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट काफी हद तक छोटी रहने की आशंका जतायी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,106.50 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,191.87 पर खुल कर 9.20 बजे सेंसेक्स 68.71 अंक या 0.19% की मजबूती के साथ 36,175.21 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,821.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,834.75 पर खुल कर 16.10 अंक या 0.15% की वृद्धि के साथ 10,837.70 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.19% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.19% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.13% की बढ़त है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 33 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2019)