बाजार में मजबूती, बैंकिंग और आईटी शेयरों से मिला सहारा

गुरुवार को बैंकिंग और आईटी शेयरों में हुई खरीदारी से बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

मगर फार्मा, धातु और इन्फ्रा शेयरों में आयी गिरावट से बढ़त सीमित रही। रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody's) द्वारा 2019 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर में एक बार फिर से कटौती किये जाने के बावडूद बाजार में खरीदारी हुई। दरअसल सितंबर में 0.33% के मुकाबले अक्टूबर में थोक महंगाई दर घट कर 0.16% रह गयी, जिसका निवेशकों पर भी सकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 40,116.06 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 40,178.93 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,348.61 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 170.42 अंकों या 0.42% की बढ़ोतरी के साथ 40,286.48 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,840.45 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,858.75 पर खुल कर 31.65 अंकों या 0.27% की बढ़ोतरी के साथ 11,872.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,895.65 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 28 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स के 31 प्रमुख शेयरों में से 15 शेयरों में बढ़ोतरी और 15 ही शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि एक शेयर सेंसेक्स का भी सपाट रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 2.67%, इन्फोसिस में 2.04%, बजाज फाइनेंस में 1.65%, मारुति सुजुकी में 1.28%, एचडीएफसी बैंक में 1.25% और बजाज ऑटो में 0.81% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से वेदांत में 2.90%, इंडसइंड बैंक में 2.79%, टाटा मोटर्स में 2.11%, भारती एयरटेल में 1.59%, ओएनजीसी में 1.38% और टाटा स्टील में 1.23% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,004 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,506 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 172 शेयर सपाट रहे।
दूसरी तरफ छोटे-मँझोले सूचकांकों में मिली-जुली स्थिति रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.14% की बढ़त आयी, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) सपाट बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.33% की वृद्धि और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.02% की बेहद मामूली गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2019)