भारतीय बाजार में गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 552 अंक गिर कर 33,229 पर बंद

आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार के बंद स्तर 33,780.89 के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 33,670.55 पर खुला।

आज दिन भर इसमें कमजोरी बनी रही और इसने नीचे की ओर 32,923.74 का स्तर छू लिया। निचले स्तरों से खरीदारी उभरने की वजह से इसकी गिरावट थोड़ी कम हुई और आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 552.09 अंकों या 1.63% के नुकसान के साथ 33,228.80 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल चार शेयर हरे निशान में रहे, जबकि बाकी 26 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 1.65% और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 1.22% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 7.27%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 4.55%, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 4.03% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.88% की गिरावट दर्ज की गयी।
दूसरी ओर एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 9,972.90 के मुकाबले आज के कारोबार में 159.20 अंकों या 1.60% की गिरावट के साथ 9,813.70 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 जून 2020)