चार दिनों की तेजी के बाद बुधवार को फिसले भारतीय शेयर बाजार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में आयी गिरावट की वजह से बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 35,000 के नीचे फिसल गया।

इससे पहले गुरुवार, शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को बाजार के दिग्गज सूचकांकों सूचकांकों में मजबूती देखी गयी थी। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने मंगलवार के बंद स्तर 35,430.43 के मुकाबले बुधवार को हल्की बढ़त के साथ 35,679.74 पर खुला। दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली आने के कारण कल के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 561.45 अंकों या 1.58% की कमजोरी के साथ 34,868.98 पर बंद हुआ।
एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) मंगलवार के बंद स्तर 10,471.00 के मुकाबले बुधवार के कारोबार के अंत में 165.70 अंकों या 1.58% की गिरावट के साथ 10,305.30 पर बंद हुआ।
बुधवार को निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 39 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। एक शेयर पिछले बंद भाव में बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। बुधवार के कारोबार में एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 3.81%, आईटीसी (ITC) में 3.36% और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) में 3.12% की मजबूती रही। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 7.12% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 6.64% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 25 जून 2020)