कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस करीब 500 और नैस्डैक 200 अंकों से ज्यादा गिर कर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

 वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया। कल भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी यानी एमपीसी (MPC) के दरों पर फैसला आने से पहले बाजार में दबाव देखने को मिला। बाजार के कल सपाट बंद होने के बाद आज दबाव देखने को मिला। कल जहां मिडकैप, स्मॉलकैप और निफ्टी बैंक से सहारा मिला था। आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) और सरकारी बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टर में दबाव देखने को मिला। बाजार में दिनभर सीमित दायरे में कारोबार देखा गया।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 62,390 का निचला स्तर जबकि 62,678 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,578 का निचला स्तर जबकि 18,655 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 43,076 का निचला स्तर जबकि 43,307 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.33% या 208 अंक गिर कर 62,626 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.31% या 58 अंक गिर कर 18,643 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.45% या 194 अंक गिर कर 43,138 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 330 अंक संभला। निफ्टी निचले स्तर से करीब 60 अंक संभला। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 60 अंक संभला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 2.43%, एचयूएल (HUL) 1.46%, नेस्ले 1.15% और बजाज ऑटो 0.93% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 2.91%, टाटा स्टील 2.50%, हिंडाल्को 2.33% और डॉ रेड्डीज 2.35% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में एलटीआई माइंडट्री 3.21%, आईआरसीटीसी (IRCTC) 1.74%, इमामी 2.86% और पीबी फिनटेक (PB FIntech) 4.13% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

खबरों के दम पर जिन शेयरों में हलचल रही उसमें आईडीबीआई बैंक रहा जिसमें विदेशी निवेशक या फंड्स 51% से ज्यादा तक की हिस्सेदारी रख सकते हैं। खबर के बाद शेयर 8.20% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जिंदल स्टेनलेस में करीब 0.7% इक्विटी का सौदा हुआ जो करीब 37.9 लाख शेयरों के बराबर था। शेयर आज 10.22% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। धुनसेरी टी 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर चढ़ कर बंद हुआ। कंपनी ने असम में दो टी एस्टेट के अधिग्रहण के लिए (Apeejay Tea Limited) यानी एपीजे टी लिमिटेड के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। वहीं टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग को खरीदने की दौड़ में एबी फैशन के सबसे आगे होने की खबर से शेयर 4.71% तक चढ़ कर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सरकारी बैंकों के शेयरों में खासा खरीदारी देखने को मिली। यूनियन बैंक 6.33% , बैंक ऑफ इंडिया 4.63%, यूको बैंक 3.68% और पंजाब ऐंड सिंध बैंक 19.40% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयरों में खरीदारी की वजह मॉर्गन स्टैनली की बढ़िया और सकारात्मक ब्रोकरेज रिपोर्ट भी रही। इसके अलावा नकदी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। फाइव स्टार बिजनेस 20%, रेणुका शुगर्स 2.94%, मद्रास फर्टिलाइजर्स 7.29% और पूर्वांकरा 12.43% के बड़े उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा।

(शेयर मंथन, 06 दिसंबर, 2022)